Bank of Baroda Grahak seva Kendra Kaise Khole:- दोस्तों आज के समय में लगभग सभी बैंक ग्रामीण क्षेत्रों या दूर–दराज इलाकों में अपनी बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाने हेतु ग्राहक सेवा केंद्र उपलब्ध करवा रहे हैं। अतः हिंदी नागरिकों के पास रोजगार नहीं है वें लोग Grahak Seva Kendra के माध्यम से अच्छी कमाई कर सकते हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा भी ग्राहक सेवा केंद्र (Bank of Baroda Grahak Seva Kendra) खोलने हेतु सुविधाएं प्रदान कर रहा है।
पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें: How to Open PNB Grahak Seva Kendra, PNB Kiosk Bank
इस लेख में यही बताने वाले हैं कि बैंक आफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें (Bank of Baroda Grahak Seva Kendra Kaise Khole)? साथ ही यह भी साझा करेंगे कि बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आवश्यक पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज क्या हैं? अतः पोस्ट में बताए गए सभी चीजों को ध्यान से पढ़ें I
BOB ग्राहक सेवा केंद्र क्या है और कैसे खोलें?
BANK OF BARODA CSP Kisok Bank:- ग्राहक सेवा केंद्र जो कि कस्टमर सर्विस पॉइंट या सीएसपी (Customer Service Point) के नाम से भी जाना जाता है। सभी बैंक अपनी बैंकिंग सुविधाएं ग्रामीण इलाकों तक पहुंचाने के लिए ग्राहक सेवा केंद्र की फ्रेंचाइजी उपलब्ध करा रहे हैं।
इस सीएसपी या ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से लोगों को बैंक की सारी सुविधाएं जैसे कि बैंक खाता खोलना, बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक करना, फंड ट्रांसफर, इंश्योरेंस इत्यादि सुविधायें मुहैया कराई जाएंगी। इसीलिए ग्राहक सेवा केंद्र या सीएसपी को मिनी बैंक भी कहा जाता है। Grahak Seva Kendra kholne के बाद नागरिक अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं।
अतः जिन भी नागरिकों को बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र की फ्रेंचाइजी लेनी है उन्हें BOB बैंक द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का अनुपालन करना होगा। जैसे कि Bank of Baroda Grahak Seva Kendra खोलने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, एक अच्छा सा जगह जहां कोई दूसरा सीएसपी न हो। साथ ही Bank of Baroda Grahak seva Kendra Kholne के लिए जमीन व पूंजी भी हो।
बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आवश्यक पात्रता
बैंक ऑफ बड़ौदा सीएसपी सेंटर खोलने के लिए कुछ पात्रतायें जारी करता है। अतः Bank of Baroda Grahak Seva Kendra Kholne के लिए निम्नलिखित पात्रता हैं।
- नागरिक जिस क्षेत्र में बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र या सीएसपी मिनी बैंक खोलना चाहता है वह उस क्षेत्र का स्थाई निवासी हों।
- आवेदक कर्ता की शैक्षिक योग्यता कम से कम इंटरमीडिएट पास होना चाहिए।
- आवेदक कर्ता जो BOB ग्राहक सेवा केंद्र की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं उनकी उम्र 18 साल या उससे ऊपर होनी चाहिए।
- जो भी नागरिक बैंक ऑफ बड़ौदा CSP हेतु रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं उनके पास कंप्यूटर की बेसिक जानकारियां होनी जरूरी है।
- आवेदककर्ता IIBF Institute से Business Corespondent Exam में पास होना चाहिए।
- सीएसपी हेतु अप्लाई करने वाले व्यक्ति के पास पुलिस वेरीफिकेशन पत्र होना चाहिए।
- जो भी आवेदक कियोस्क या बैंक ऑफ बड़ोदा ग्राहक सेवा केंद्र के लिए रजिस्ट्रेशन या पंजीकरण कर रहे उनके पास बैंक द्वारा निर्धारित जगह का होना जरुरी है।
- BOB Kiosk Banking Grahak Seva kendra kholne ke liye आवेदक कर्ता के पास उस दूकान का एग्रीमेंट पेपर देना जरूरी है।
Bank of Baroda Grahak Seva Kendra kholne हेतु आवश्यक दस्तावेज
बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र आवेदन करने हेतु नागरिक के पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना अति आवश्यक है।
- नागरिक का आधार कार्ड
- सीएसपी या bob कियोस्क हेतु आवेदन करने वाले नागरिक का एजुकेशनल क्वालीफिकेशन
- राशन कार्ड की छाया प्रति
- आवेदक करता का पासपोर्ट साइज फोटो
- पुलिस वेरीफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र
- अन्य पहचान पत्र जैसे कि पैन कार्ड, voter ID card, बिजली बिल इत्यादि
- बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र हेतु दुकान के एग्रीमेंट का पेपर
- नागरिक का स्थायी निवास प्रमाण पत्र
बैंक आफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें – Bank of Baroda Grahak seva Kendra Kaise Khole
बैंक ऑफ़ बड़ौदा के जरिए CSP खोलें
Bank of Baroda CSP Apply:- जिस भी नागरिक को बैंक आफ बडौदा का ग्राहक सेवा केंद्र या किओस्क की फ्रेंचाइजी लेनी है उस के लिए नागरिक को अपने नजदीकी बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक के शाखा में जाना होगा। उसके बाद उस बैंक शाखा के मैनेजर से सीएसपी फ्रेंचाइजी हेतु बात करनी होगी। बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर द्वारा आपके विभिन्न जानकारियों को इकट्ठा करेंगे जैसे कि आपका क्वालिफिकेशन, आपके द्वारा चुने गए क्षेत्र, इन्वेस्टमेंट इत्यादि।
जैसे ही आपको Bank of Baroda Grahak Seva Kendra खोलने की अनुमति मिल जाएगी तब BOB बैंक की तरफ से आपको एक यूजरनेम और पासवर्ड दिया जाएगा। इस यूजरनेम और पासवर्ड के सहायता से आप अपना CSP या मिनी बैंक चला सकते हैं।
थर्ड पार्टी या कंपनी के द्वारा बैंक आफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र खोलें
बैंक ऑफ बड़ौदा कियोस्क या सीएसपी सर्विस अन्य कंपनियों द्वारा प्राप्त किया जा सकता है जैसे कि Vyam Tech, FIA Global, Oxigen Online, Sanjivani इत्यादि। जो भी नागरिक थर्ड पार्टी की माध्यम से grahak sewa kendra खोलना चाहते हैं वे उस कंपनी की पूरी डिटेल को अवश्य निकाल लें जिससे कि धोखाधड़ी जैसे मामलों से बचा जा सके। इन थर्ड पार्टी कंपनियों के बारे में आप अपने बैंक शाखा के मैनेजर से भी पूछ सकते हैं जो कि इनके बारे में वह विस्तार पूर्वक बता देंगे।
BOB Grahak Seva Kendra Kholne के लिए आवश्यक सामान
यदि बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए अनुमति मिल गई है तो नागरिक को निम्नलिखित उपकरणों का होना जरूरी है।
- एक दुकान जिसका वैध एग्रीमेंट पेपर का होना जरुरी है।
- 150 स्क्वायर फीट का एक दुकान होना चाहिए
- आवेदक के पास कंप्यूटर या लैपटॉप का होना जरुरी है।
- एक कलर प्रिंटर व स्कैनर
- बायोमेट्रिक या फिंगर प्रिंट स्कैनर
- इंटरनेट कनेक्शन
- सुरक्षित लाकर व फर्नीचर आदि की व्यवस्था
ग्राहक सेवा केंद्र पर दी जाने वाली सेवाएं
BOB CSP Service List ?
- ग्राहको का बैंक अकाउंट खोलना
- डिपॉजिट सेवा या जमा राशि का लाभ देना
- RD और FD सेवाएं देना
- नागरिकों के बैंक खाते में पैसे जमा करना एवं खाते से पैसे की निकासी करना
- एक बैंक से दूसरे बैंक में मनी ट्रांसफर करना
- ग्राहकों को बैंक ऑफ़ बड़ौदा से लोन उपलब्ध कराना
- एटीएम कार्ड एवं इंश्योरेंस सेवाएं प्रदान करना
- पैन कार्ड व आधार कार्ड नंबर को BOB bank अकाउंट से लिंक करना
- आधार कार्ड की सहायता से पैसे की निकासी
Bank Of Baroda Grahak Seva Kendra CSP खोलने के फायदे?
बैंक ऑफ़ बड़ौदा CSP फ्रेंचाईजी लेने के बाद नागरिक निम्नलिखित तरीकों द्वारा अपना ज्यादा से ज्यादा इनकम जेनरेट कर सकते हैं। साथ ही बैंक की सभी सेवाएं प्रदान कर सकते हैं जो कि इसप्रकार से है।
- ज़ेरॉक्स या फोटोकॉपी मशीन का इस्तेमाल कर अतिरिक्त इनकम बना सकते हैं।
- Bank of Baroda Grahak Seva Kendra खुल जाने से लोगों को बैंक जाने से छुटकारा मिलेगा।
- इसके अलावा मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल पेमेंट, DTH/Cable TV रिचार्ज आदि की सुविधाएं भी दे सकते हैं।
- बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर दुसरे व्यक्तियों को काम पर रखकर रोजगार मुहैया करा सकते हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र खोलने से होने वाली इनकम
जो भी नागरिक बैंक ऑफ़ बड़ौदा CSP ग्राहक सेवा केंद्र हेतु रजिस्ट्रेशन कर चुकें है और उनकों CSP खोलने की इजाज़त मिल चुकी है वो बहुत ही आसानी से 25,000 से 30,000 रूपये तक का मासिक इनकम बना सकते हैं। इसके अलावा अन्य सुविधाएं जैसे कि बिल पेमेंट व फोटोकॉपी करने की सुविधा उपलब्ध करा कर अतिरिक्त कमाई कर सकते हैं।
- नागरिक का आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करने पर ₹5 का कमीशन मिलता है।
- आधार कार्ड द्वारा बैंक अकाउंट ओपन करने पर ₹25 का कमीशन प्राप्त होता है।
- ग्राहकों के बैंक अकाउंट से पैसा निकालने पर तथा जमा करने पर 0.5% का कमीशन बैंक द्वारा मिलता है |
- अगर आप किसी का प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का खाता खोलते हैं तो आपको हर साल प्रति बैंक अकाउंट पर ₹30 की कमीशन दी जाती है।
- अगर आप किसी का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का बैंक खाता खोलते हैं तो आपको हर साल प्रति खाते पर ₹1 मिलता है ।
- यदि आप BOB ग्राहक सेवा केंद्र से किसी को लोन देते हैं तो बैंक के द्वारा आपको पूरे लोन का 10% कमीशन दिया जाता है।
सारांश- Bank of Baroda CSP Grahak Seva Kendra Kaise Khole
BOB Grahak Seva Kendra:- दोस्तों, ऊपर के पोस्ट में बैंक ऑफ बड़ौदा सीएसपी कैसे खोलें या बैंक ऑफ बड़ौदा की फ्रेंचाइजी कैसे लें इसकी प्रक्रिया को साझा किया गया है। साथ ही BOB Kiosk Banking सेवा हेतु के लिए आवश्यक पात्रता एवं जरुरी दस्तावेजों की सूची का डिटेल भी साझा किया गया है।
यदि किसी नागरिक को बैंक ऑफ़ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र से सम्बंधित किसी प्रकार का प्रश्न पूछना हो तो बैंक के टोल-फ्री नंबर पर कॉल कर के भी डिटेल प्राप्त कर सकते हैं।
FAQ – बैंक ऑफ़ बरोड़ा CSP कियोस्क फ्रेंचाईजी कैसे लें 2025?
1. बैंक ऑफ बड़ौदा CSP की फ्रेंचाइजी कैसे लें?
BOB कियोस्क की फ्रेंचाईजी लेने के लिए नागरिक को अपने नजदीकी बैंक ऑफ़ बरोड़ा शाखा में जाना होगा। उसके बाद आप बैंक के मेनेजर से बात कर के ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए apply कर सकते हैं।
2. बैंक ऑफ बड़ौदा में मिनी ब्रांच क्या है?
यह बैंक द्वारा दी गयी बीओबी कियोस्क सर्विस है जिसके माध्यम से दूर दराज ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग सेवाएं प्रदान की जा सकती है।
3. बैंक ऑफ बड़ौदा सीएसपी कौन सी कंपनी प्रदान करती है?
बहुत साड़ी थर्ड कंपनी हैं जो कि बैंक ऑफ़ बरोड़ा CSP फ्रेंचाईजी को उपलब्ध करवाती हैं। जैसे कि yam Tech, FIA Global, Oxigen Online, Sanjivani इत्यादी।