How to Open PNB Grahak Seva Kendra:- देश में ऐसे कई जगह है (ग्रामीण या दूर दराज इलाकों में) जहां पर बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। इसके लिए बहुत से प्राइवेट एवं पब्लिक सेक्टर की बैंक अपनी बैंकिंग सुविधाएं लोगों तक पहुंचाने हेतु अपना ग्राहक सेवा केंद्र खोल रहे हैं। जैसे कि पीएनबी बैंक ग्रामीण एवं दूर-दराज इलाकों में अपना बैंकिग सुविधाऐं उपलब्ध कराने हेतु पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा केंद्र खोलने (PNB Grahak Seva Kendra khole) के लिए फ्रेंचाइजी दे रही है।
PNB Grahak Seva Kendra क्या है और कैसे खोलें ?
ग्राहक सेवा केंद्र अन्य नामों से भी जाना जाता है जैसे कि किओस्क बैंक, मिनी बैंक (Mini Bank) एवं सीएसपी सेंटर (CSP Center) इत्यादि। सीएसपी का फुल फॉर्म होता है कस्टमर सर्विस प्वाइंट (Customer Service Point). अतः जिन भी इलाकों में पंजाब नेशनल बैंक अपनी बैंकिंग सेवाएं देने हेतु बैंक नहीं खोल सकता है, ऐसे जगहों पर वह अपना मिनी बैंक उपलब्ध करवा रहे हैं जिसे की पीएनबी ग्राहक सेवा केंद्र कहा जाता है। इन पीएनबी ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से वह सभी बैंकिंग सेवाएं लोगों को दी जाएंगी जो कि एक बैंक बड़े स्तर पर लोगों तक अपनी सेवाएं देता है।
पीएनबी कियोस्क बैंक क्या होता है? | What is PNB Kiosk Banking in Hindi
भारत के कई ऐसे गांव और क्षेत्र हैं जहां निवास करने वाले लोग अभी भी Banking Service से वंचित है जिसकी वजह से मुझे अपना अकाउंट ओपन करवाने के लिए City में जाना पड़ता है। पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा देश के हर क्षेत्र में बैंकिंग सेवाएं पहुंचाने के लिए Customer service Point (CSP) शुरू करने के लिए आम नागरिकों को आमंत्रित किया जाता है ताकि सभी नागरिकों को Banking सेवाओं का लाभ मिल सके।
और सभी नागरिक आसानी से हर प्रकार की बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकें। पीएनबी बैंक के द्वारा शुरू किए गए इन Mini banks के द्वारा कोई भी नागरिक अपने अकाउंट से ₹500 से लेकर ₹10000 तक आसानी से निकाल सकता है और अगर कोई व्यक्ति Punjab National Bank में अपना अकाउंट खुलवाना चाहे तो भी वह इन mini Banks के द्वारा खुलवा सकता है। अगर कोई व्यक्ति पंजाब नेशनल बैंक कियोस्क बैंक खोल (Punjab National Bank kiosk) लेता है तो उससे लोगों तक बैंकिंग सेवाएं पहुंचाने के लिए बैंक के द्वारा कमीशन प्रदान किया जाता है।
PNB Grahak Seva Kendra 2025
विषय का नाम | पीएनबी कियोस्क बैंक कैसे खोलें PNB BC Agent |
बैंक का नाम | पंजाब नेशनल बैंक |
आधिकारिक पोर्टल | pnbindia.in |
CSP फुल फॉर्म | Customer Service Point |
उद्देश्य | ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराना |
पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के फायदे
- Punjab National Bank Grahak Seva Kendra kholne के बाद नागरिक बहुत आसानी से 25000 से 30000 तक का इनकम जेनरेट कर सकते हैं।
- पीएनबी किओस्क बैंक खुल जाने के बाद नागरिको बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही बैंकों में लंबी लाइनों से छुटकारा मिलेगा।
- पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा केंद्र माध्यम से बैंक संबंधी लेन देन, फंड ट्रांसफर, बैंक खाता खुलवाना, आधार कार्ड लिंक करवाना, FD सेवाएं आदि प्रदान किए जायेंगे।
- Punjab National Bank CSP सेंटर के माध्यम से लोगों को रोज़गार मुहैया कराया जा सकता है।
पीएनबी ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए योग्यता
PNB का CSP Banking खोलने या फ्रेंचाइजी लेने के लिए नागरिक के पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी जरूरी है जोकि पंजाब नेशनल बैंक के दिशा–निर्देशों अनुसार है।
- नागरिक जिस भी क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक किओस्क (Kiosk Bank) या सीएसपी बैंक (CSP Bank) खोलना चाहते हैं उसी क्षेत्र का निवासी हो।
- Punjab National Bank Grahak Seva Kendra ओपन करने के लिए नागरिक कम से कम 12वीं पास हो।
- कियोस्क बैंकिग फ्रेंचाइजी लेने के लिए IIBF Institute से Business Corespondent Exam पास होना जरूरी है।
- नागरिक के पास आवश्यक दस्तावेजों का होना जरूरी है जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र इत्यादि।
- PNB Costumer Service Point के लिए भारत का कोई भी आम नागरिक आवेदन या रजिस्ट्रेशन कर सकता है।
- साथ ही रिटायर सैन्य कर्मी, रिटायर सरकारी कर्मचारी आदि को पीएनबी कियोस्क बैंकिंग (PNB CSP) के लिए सबसे पहले प्राथमिकता दी जाती है।
- नागरिक जिस दुकान में पंजाब नेशनल बैंक कस्टमर सर्विस प्वाइंट (CSP) खोलना चाहता है, उस दुकान की लंबाई व चौड़ाई कम से कम 100 X 150 स्क्वायर फीट होना जरुरी है।
मुख्यमंत्री से Online Complain कैसे करें l UP CM Helpline Number, WhatsApp Number & Email ID
PNB Grahak Seva Kendra kholne के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
Punjab National Bank CSP Apply करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों का होना जरूरी है।
- नागरिक का आधार कार्ड
- उस क्षेत्र का निवासी होने के लिए निवास प्रमाण पत्र
- आवेदक कर्ता का पैन कार्ड
- Kiosk Banking खोलने हेतु उस दुकान का एग्रीमेंट पेपर
- अन्य पहचान पत्र – बिजली बिल, पानी का बिल, ड्राइविंग लाइसेंस
- PNB CSP Banking के लिए पासपोर्ट साइज फोटो
PNB Kiosk Bank खोलने के लिए आवश्यक सामग्री
जिन भी नागरिकों को अपने ग्रामीण क्षेत्रों में पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा केंद्र खोलने की अनुमति मिल गई है उनके पास निम्नलिखित सामग्रियों का होना आवश्यक है।
- मिनी बैंक सीएसपी केंद्र में इंटरनेट कनेक्शन
- फिंगरप्रिंट स्कैनर डिवाइस
- कलर प्रिंटर
- लैपटॉप / डेस्कटॉप
- बिजली का कनेक्शन
- फर्नीचर की व्यवस्था
PNB Kiosk Banking से पैसे पैसे कैसे कमाए? | How to earn money from PNB Kiosk Banking?
पंजाब नेशनल बैंक भारत के सबसे पुराने सरकारी बैंकों में से एक है जो अपने ग्राहकों को तक बेहतरीन से बेहतरीन बैंकिंग सेवाएं आसानी से पर जाने के लिए आम नागरिकों को PNB Kiosk Banking खोलने के लिए अनुमति प्रदान करता है फर्स्ट आप अगर आप सोच रहे हैं कि पीएनबी सीएसपी केंद्र खोलने के पश्चात आप को सैलरी प्राप्त होगी तो ऐसा नहीं है.
आप पंजाब नेशनल बैंक जन सुविधा केंद्र खोलने के पश्चात लोगों के बैंक अकाउंट खोलने पर ₹10 की कमीशन और ट्रांजैक्शन पर 0.05% कमीशन प्राप्त कर सकते हैं और अगर कोई व्यक्ति आपसे किसी भी प्रकार का लोन लेता है तो आपको उसका 8 से 10% तक कमीशन पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा प्रदान किया जाता है।
पीएनबी ग्राहक सेवा केंद्र या मिनी बैंक CSP कैसे खोलें ?
पीएनबी कियोस्क बैंक कैसे खोलें:– पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें, इसके लिए नागरिक को दो प्रक्रियाओं को फॉलो कर सकते हैं। पंजाब नेशनल बैंक कियोस्क बैंकिंग की शुरुआत के लिए आप अपने बैंक शाखा जा सकते हैं या फिर आप किसी थर्ड पार्टी से संपर्क कर सकते हैं।
PNB Grahak Seva Kendra के लिए आवेदन कैसे करें? – How to Open PNB Grahak Seva Kendra
PNB bank शाखा के मैनेजर द्वारा
यदि आप अपने क्षेत्र में PNB Bank Grahak Seva Kendra खोलना चाहते हैं तो आपको किसी नजदीकी पंजाब नेशनल बैंक शाखा में जाना होगा। पीएनबी बैंक शाखा में जाने के बाद आपको वहां के मैनेजर से PNB Kiosk Bank खोलने से संबंधित बात करना होगा। पीएनबी बैंक के मैनेजर द्वारा ग्राहक सेवा केंद्र से संबंधित सभी जानकारियों को उपलब्ध करा दी जाएगी। यदि बैंक शाखा द्वारा पंजाब नेशनल बैंक सीएसपी सर्विस खोलने की अनुमति आपको दे दी जाती है तो बैंक द्वारा आपको एक यूजर नेम एवं पासवर्ड उपलब्ध करा दी जाएगी।
किसी प्राइवेट कंपनी के माध्यम से
ज्यादातर पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए सेवाएं किसी थर्ड पार्टी द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। यह थर्ड पार्टी आपके द्वारा बताए गए क्षेत्र की जांच करने के बाद आपको पीएनबी किओस्क बैंक खोलने (Kiosk Banking) की अनुमति देता है। नागरिकों को यहां ध्यान देने वाली बात है कि जब भी वह किसी थर्ड पार्टी के माध्यम से पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा केंद्र खोलना (PNB Costumer Service Point) चाहते हैं तो उस थर्ड पार्टी कंपनी (sanjivanivf.org या aisectfi.com) के बारे में सभी डिटेल अवश्य निकाल लें।
क्योंकि ऐसे बहुत सारे फ्रॉड कंपनियां ग्राहक सेवा केंद्र या किओस्क बैंक खोलने का झांसा देकर लोगों के साथ ठगी करते हैं। इसलिए आप जिस किसी भी थर्ड पार्टी के माध्यम से PNB Kiosk Bank या Mini Bank (CSP) खोलना चाहते हैं उसके बारे में आप पीएनबी बैंक मैनेजर से भी पूछ सकते हैं।
PNB Kiosk Bank के माध्यम से होने वाली कमाई
चूंकि पीएनबी ग्राहक सेवा केंद्र एक सूक्ष्म मिनी बैंक है अतः इन सीएसपी सेंटर बहुत सारे बैंकिंग सेवाओं को उपलब्ध कराया जाता है। जैसे कि फंड ट्रांसफर, लोन, इंश्योरेंस, बैंक अकाउंट ओपनिंग, आरडी एवं एफडी सेवा इत्यादि इन Punjab National Bank Costumer Service Point के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है।
All PNB Banking Services | PNB Grahak Seva Kendra Commission Rate List |
Foreign Transfer | ₹10000 तक – 87 रुपए ₹10000 से ₹15000 तक – ₹110 रुपए ₹15000 से ₹20000 तक – ₹130 रुपए ₹20000 से ₹25000 तक – ₹152 रुपए |
IMPS | IMPS ₹10000 तक – ₹22 से ₹87 रुपए ₹10000 से ₹25000 तक – ₹87 से ₹109 रुपए |
धनराशी निकासी पर | ₹0.004 से ₹50 रुपए |
APY | ₹50 रुपए केवल एक बार |
PMSBY | ₹1 रुपए / वर्ष |
फिक्स्ड डिपॉजिट रुपए (FD) | ₹5 रुपए |
Recurring Deposit (RD) | ₹5 रुपए |
न्यू बैंक खाता ओपनिंग पर | ₹10 रुपए |
पंजाब नेशनल बैंक कस्टमर सर्विस प्वाइंट (CSP) से इनकम
पीएनबी कियोस्क बैंक या PNB Grahak Seva Kendra खोलने के बाद नागरिक आसानी से ₹ 25k से ₹30k या इसे ज्यादा की कमाई कर सकते हैं। इसके अलावा नागरिक अपने PNB CSP Banking केंद्र में अन्य सुविधाएं देकर अपना इनकम बढ़ा सकते हैं जैसे कि
- फोटोकॉपी या ज़ेरॉक्स सुविधा उपलब्ध करा कर
- बिजली बिल पेमेंट सेवा देकर
- मोबाइल फ़ोन रिचार्ज कर
- अन्य बिल पेमेंट सेवाएं देकर
PNB Kiosk Bank कैसे खोले? | How to open PNB Kiosk Bank?
अगर आप सोच रहे हैं कि पीएनबी सीएसपी यानी Punjab National Bank Jan Suvidha Kendra खोलने के लिए आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना होगा तो ऐसा नहीं है क्योंकि पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा PNB Kiosk Banking लिये Online or offline किसी भी प्रकार की प्रक्रिया का निर्धारण नहीं किया गया है जो भी नागरिक पीएनबी जन सेवा केंद्र खोलना चाहते है।
उन्हें सीधे PNB Bank branch में जाकर संपर्क करना होगा और बैंक मैनेजर से बात करने के पश्चात Application form प्राप्त करना होगा उसके बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी और मांगेगा सभी जरूरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी को लगाकर आसानी से कियोस्क बैंकिंग प्राप्त कर सकते है।
FAQ – PNB Grahak Seva Kendra | PNB BC Agent
1. पंजाब नेशनल बैंक का ग्राहक सेवा केन्द्र कैसे खोले?
पंजाब नेशनल बैंक का ग्राहक सेवा केन्द्र खोलने के लिए आपको उस क्षेत्र को सेलेक्ट करना होगा जहाँ कोई दूसरा PNB Kiosk Bank तो नहीं है। यदि नहीं है तो आपको बैंक शाखा के मेनेजर से संपर्क कर डिटेल देना होगा। डिटेल सभी सही होने पर आपको पंजाब नेशनल बैंक का ग्राहक सेवा केन्द्र खोलने की अनुमति दे दी जाएगी।
2. ग्राहक सेवा केंद्र में क्या क्या काम होता है?
इंश्योरेंस सेवाएं प्रदान करना , बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर करना, एटीएम कार्ड उपलब्ध करना, ग्राहक के बैंक खाता में पैसा जमा करना, ग्राहक के बैंक खाते से पैसा निकालना, बैंक खाता से मोबाइल नंबर लिंक करना, बैंक खाता से पैन कार्ड लिंक करना, बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक करना, Recurring Deposit (RD) करना, नया बैंक खाता खोलना
3. PNB ग्राहक सेवा केंद्र खोलने में कितना पैसा लगता है?
चूँकि ग्राहक सेवा केंद्र उस क्षेत्र पर निर्भर करता है पर फिर भी नागरिक का दुकान आदि का खर्चा लेकर कम से कम 2 लाख का खर्च आ जाता है।