Post Office PPF Yojana: यदि आप बचत करना चाहते है और आपका पैसा सुरक्षित रहे और बढ़े, तो पोस्ट ऑफिस की PPF योजना आपके लिए काफी अच्छी है I यह एक सरकारी योजना है, जिसमें आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है I साथ ही आपको इस पर अच्छा ब्याज मिलता है, जिससे आपकी बचत भी तेजी से बढ जाती है I इस योजना की खास बात यह है कि इसमें हर साल मिलने वाला ब्याज आपके जमा पैसे में जुडाया जाता है और पैसा तेजी से बढ़ता है I यह योजना 15 साल के लिए होती है I यानी आप 15 साल तक पैसा जमा करते है, तौ आपको पूरी रकम ब्याज के साथ आपको मिल जाती है I
Post Office PPF Yojana
PPF एक ऐसी योजना है, जो ऐसे नागरिकों के लिए बनाई गई है, जो काफी लंबे समय तक सुरक्षित तरीके से पैसा बचाना चाहते है. पोस्ट ऑफिस की PPF योजना में आप हर साल ₹500 से लेकर ₹1,50,000 तक जमा कर सकते है.
- इस योजना में निवेश करने के लिए, कम से कम पांच साल और ज़्यादा से ज़्यादा 15 साल की अवधि होती है.
- इस योजना में निवेश करने पर, इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत सालाना 1.5 लाख रुपये तक का निवेश टैक्स फ़्री होता है.
- इस योजना में मिलने वाले ब्याज़ और मैच्योरिटी अमाउंट पर भी कोई टैक्स नहीं देना होता है I
- इस योजना में निवेश करने पर, सरकार द्वारा तय की गई ब्याज़ दर के हिसाब से हर तिमाही में ब्याज़ दिया जाता है I
- इस योजना में, खाता खोलने के तीसरे और छठे साल के बीच लोन लिया जा सकता है I
- इस योजना में, निवेश के सातवें साल से पहले आंशिक निकासी की जा सकती है I
- इस योजना में, पांच साल से पहले पैसे निकालने पर रकम नहीं मिलती है I
- इस योजना में, 15 साल से पहले पैसे निकालने पर 1 फ़ीसदी ब्याज़ की कटौती की जाती है I
₹30,000 सालाना जमा करने पर कितना पैसा मिलेगा
यदि आप पोस्ट ऑफिस PPF योजना के अंतर्गत हर साल ₹30,000 जमा करते हैं, तो 15 साल बाद आपको पुरे ₹8,13,642 प्राप्त होंगे. इसमें से ₹4,50,000 आपका जमा किया हुआ पैसा होगा और ₹3,63,642 ब्याज के रूप में मिलता है I
इस योजना में ब्याज की दर 7.1% है, यह ब्याज हर साल आपकी जमा राशि में जोड़ दिया जाता है, और फिर उस पूरी राशि पर अगली बार ब्याज लगता है. इस तरह आपका पैसा तेजी से बढ जाता है I
पोस्ट ऑफिस PPF खाता खोलने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
- मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट आकार का फोटो
- नामांकन फॉर्म- फॉर्म ई
पोस्ट ऑफिस PPF खाता कैसे खोलें?
- PPF खाता खोलने की प्रक्रिया बहुत आसान है I
- यह खाता खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक पासपोर्ट साइज फोटो होना आवश्यक है I
- सभी डाक्यूमेंट्स के साथ आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर यह खाता खोल सकते है I
- अगर आपके पास पहले से पोस्ट ऑफिस खाता है, तो आप इसे ऑनलाइन भी खोल सकते है I
- खाता खुलने के बाद आप हर महीने, तीन महीने में, या साल में एक बार पैसे जमा कर सकते है I
छोटी बचत से मिलेगा ज्यादा फंड
अगर आप हर महीने 6,000 रुपये की बचत कर इस जमा राशि को पीपीएफ में निवेश कर सकते हैं, इतना पैसा लगाने के बाद आपको 20 साल में मेच्योरिटी पर 31, 95, 984 यानी कि तकरीबन 32 लाख रुपये की मोटी रकम मिलेगी, हालांकि, इंटरेस्ट रेट में बदलाव होने पर मेच्योरिटी पर मिलने वाली रकम बदल भी सकती है I इसमें सालाना कम्पाउंडिंग होती है, सरकार इस पर ब्याज की समीक्षा हर तिमाही में करती है I
इसे ऐसे समझिए कि अगर आप 25 की उम्र में रोजाना 200 रुपये की बचत करते हैं, अगर आप इस उम्र में पीपीएफ स्कीम में निवेश करते हैं तो 45 साल की उम्र तक आपको अच्छा खासा फंड मिलेगा I इस छोटी सेविंग से आपके पास लगभग 32 लाख रुपये होंगे I इस तरह आपका बुढ़ापा आने और रिटायरमेंट से पहले ही आपके पास मोटी रकम जमा हो जाएगी