Girls New Scheme – घर में बेटी है तो मोदी सरकार देगी 4 लाख रूपए, योजना का फायदा ऐसे उठायें!

Girls New Scheme - घर में बेटी है तो मोदी सरकार देगी 4 लाख रूपए, योजना का फायदा ऐसे उठायें!

Girls New Scheme :- भारत सरकार द्वारा देश की बेटियों को शिक्षित करने और आगे बढ़ने के लिए देश के सभी राज्यों में कई योजनाएं चला रही है ताकि हर क्षेत्र में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ सके और देश आर्थिक और शैक्षणिक रूप से भी आगे बढ सकेI ऐसे में भारत सरकार की तरफ से बेटियों को लेकर एक नई योजना शुरु की है जिसका लाभ देश के हर नागरिक ले सकता है, जिनके घर में बेटी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

सरकार की तरफ से बेटियों को लेकर एक ऐसी योजना काफी ज्यादा पॉपुलर है जो केंद्र सरकार द्वारा बेटियों को आगे बढ़ने के लिए और आर्थिक रूप से मजबूत बनने के लिए चलाई जा रही है जिसका नाम है “सुकन्या समृद्धि योजना” जिसमें मां-बाप अपनी 10 साल से कम उम्र की बच्चियों का कोई भी बैंक में अकाउंट खुलवा सकते हैं साथ ही पोस्ट ऑफिस के द्वारा भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

Government New Scheme

यह सभी कल्याणकारी योजनाएं बालिकाओं के आर्थिक और शैक्षणिक रूप से आगे बढ़ाने में सहायता करती हैं इसी की तरह सरकार की ओर से एक महत्वाकांक्षी योजना का संचालन किया जा रहा है जिसके तहत देश की प्रत्येक बालिका इसका लाभ प्राप्त कर सकती हैं और अभिभावक को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस योजना के द्वारा मिलने वाली सहायता से बेटियों के माता-पिता पर आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा I

Girls New Scheme

सरकार की तरफ से शुरू किए गए सुकन्या समृद्धि योजना” में ₹250 से भी कम रुपए प्रतिमाह जमा कर सकते है और इस जमा राशि से इस योजना का फायदा उठाया जा सकता है I औI सबसे खास बात है की इस योजना से आपको नॉर्मल से भी ज्यादा दर के हिसाब से ब्याज मिलता है इतना ही नहीं इसमें आप मैच्योरिटी होते हैं तो बैंक की तरफ से आपको एक अच्छा खासा अमाउंट भी मिलता है।

सरकार की तरफ से शुरू किए गए इस सुकन्या समृद्धि योजना में अकाउंट आपका 21 साल के बाद मैच्योर हो जाता है इसमें आप कभी भी बच्चों के पढ़ाई के लिए कुछ हिस्सा निकाल सकते हैं या फिर शादी के समय इस पैसो को आप निकल सकते हैं इससे लड़की का भविष्य बेहतर होगा और उसे आत्मनिर्भर बनाने में सहायता मिलती है और इसके साथ ही बेटियों के माता-पिता की आर्थिक स्थिति भी मजबूत बनी रहती हैI

सुकन्या समृद्धि योजना की योग्यता क्या है?

  • न्यूनतम जमा ₹ 250/- एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम जमा ₹ 1.5 लाख।
  • खाता बालिका के नाम पर उसके 10 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक खोला जा सकता है।
  • एक बालिका के नाम पर केवल एक ही खाता खोला जा सकता है।
  • खाता डाकघरों और अधिकृत बैंकों में खोला जा सकता है।
  • खाताधारक की उच्च शिक्षा के उद्देश्य से शिक्षा व्यय को पूरा करने के लिए निकासी की अनुमति दी जाएगी।
  • बालिका की आयु 18 वर्ष हो जाने के बाद उसकी शादी हो जाने पर खाते को समय से पूर्व बंद किया जा सकता है।
  • खाते को भारत में कहीं भी एक डाकघर/बैंक से दूसरे में स्थानांतरित किया जा सकता है।
  • खाता खोलने की तारीख से 21 वर्ष की अवधि पूरी होने पर खाता परिपक्व हो जाएगा।
  • जमाराशि आयकर अधिनियम की धारा 80-सी के अंतर्गत कटौती के लिए पात्र है।
  • खाते में अर्जित ब्याज आयकर अधिनियम की धारा-10 के अंतर्गत आयकर से मुक्त है।

SSY योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • माता पिता का आधार कार्ड / पैन कार्ड / पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक जा डाकघर द्वारा मांगे गए दस्तावेज।
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Pan Card Kaise Banaye- घर बैठे फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाएं, मोबाइल से पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

SSY खता हेतु बैंकों की सूची

  1. भारतीय स्टेट बैंक
  2. पंजाब नेशनल बैंक
  3. बैंक ऑफ इंडिया
  4. बैंक ऑफ बड़ौदा
  5. बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  6. इलाहाबाद बैंक
  7. ऐक्सिस बैंक
  8. आंध्रा बैंक
  9. पंजाब एंड सिंध बैंक
  10. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  11. यूको बैंक
  12. विजय बैंक
  13. ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
  14. स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद
  15. बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  16. यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
  17. केनरा बैंक
  18. देना बैंक
  19. स्टेट बैंक ऑफ पटियाला
  20. स्टेट बैंक ऑफ मैसूर
  21. आईडीबीआई बैंक
  22. स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर
  23. आईसीआईसीआई बैंक
  24. स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर I

SSY योजना में खाता कैसे खुलवाए?

SSY योजना का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक में जाकर योजना के लिए फॉर्म भर सकते हैं लेकिन इसके लिए कुछ क्राइटेरिया निर्धारित की गई है अगर आपकी बच्ची का उम्र 10 साल से कम है तो इसमें आपको योजना का लाभ लेने के लिए कोई भी बैंक में अकाउंट खुलवा कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं,

इस अकाउंट में नॉर्मल ब्याज दर की तुलना में ज्यादा आपको ब्याज दर मिलते हैं जिससे आपका पैसा तेजी से बढ़ता है इस अकाउंट में ब्याज दर हर वर्ष बदलती रहती है जो अभी वित्तीय वर्ष के अनुसार होती है इसमें कम ज्यादा होते रहता है जो अलग-अलग वर्ष में ब्याज दर अलग मिल सकते हैं।

Blue Aadhar Card Online Apply- 5 साल से कम उम्र वाले बच्चों का नीला आधार कार्ड, घर बैठे बनाएं मात्र 5 मिनट में

Sukanya Samriddhi Account Scheme Interest Rate Since Inception

PERIODRATE OF INTEREST (%)
03.12.2014 TO 31.03.20159.1
01.04.2015 TO 31.03.20169.2
01.04.2016 TO 30.09.20168.6
01.10.2016 TO 31.03.20178.5
01.04.2017 TO 30.06.20178.4
01.07.2017 TO 31.12.20178.3
01.01.2018 TO 30.09.20188.1
01.10.2018 TO 30.06.20198.5
01.07.2019 TO 31.03.20208.4
01.04.2020 TO 31.03.20237.6
01.04.2023 TO 31.12.20238.0
01.01.2024 TO 30.09.20248.2

3 thoughts on “Girls New Scheme – घर में बेटी है तो मोदी सरकार देगी 4 लाख रूपए, योजना का फायदा ऐसे उठायें!”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top