SBI Home Loan : स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया भारत देश का सबसे पुराना और सबसे बड़ा बैंक माना जाता है। ऐसे में एसबीआई बैंक अपने कस्टमर को कई तरह की ऑनलाइन और ऑफलाइन सुविधा प्रदान करते हैं। जैसे एसबीआई होम लोन, एजुकेशन लोन, गोल्ड लोन, कार लोन और पर्सनल लोन जैसी कई प्रकार की लोन भी अपने कस्टमर को और पर्सनल लोन जैसी कई प्रकार की लोन भी एसबीआई अपने कस्टमर को प्रदान करते हैं। ऐसे में अगर आप भी घर बना रहे हैं और घर बनाने के लिए एसबीआई से होम लोन लेना चाहते हैं।
आज के इस आर्टिकल मे हम आपको SBI Home Loan & Interest Rate के बारे मे पूरी जानकारी आपको विस्तार से बताएंगे। की आप एसबीआई बैंक मे होम लोन के लिए आवेदन कैसे करेंगे, ब्याज कितना लगेगा, लोन कितना मिलेगा, लोन लेने के लिए आपके पास कौन-कौनसे दस्तावेज होने चाहिए आदि के बारे मे पूरी जानकारी बताने वाले है कृपया आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढे।
SBI Home Loan : Key points
आर्टिकल | SBI Home Loan |
उद्देश्य | बैंक ग्राहकों तक लोन की जानकारी आसान भाषा मे पहुँचाना |
लाभार्थी | एसबीआई बैंक के ग्राहक |
आवेदन | Online / Offline |
आधिकारिक वेबसाईट | https://www.onlinesbi.sbi/ |
SBI Home Loan की विशेषताए
- SBI Bank से आप घर बनाने के लिए Home Loan 300000 रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते है।
- एसबीआई होम लोन लेने के लिए आप जब आवेदन करते है तो आपके आवेदन करने के बाद कुछ ही समय मे आपको लोन राशि प्राप्त हो जाती है।
- सरकारी सेवा मे चयनित लोग भी इस लोन के लिए अपना आवेदन कर सकते है।
- एसबीआई बैंक बिना किसी प्रीपेमेंट पेनल्टी के साथ अपने ग्राहकों को होम लोन प्रदान करती है।
- SBI Home Loan के माध्यम से ली गई लोन राशि को आप अधिकतम 30 साल बाद आप वापस कर सकते है
- SBI होम लोन के लिए आप न्यूनतम कागजात के साथ आवेदन कर सकते है।
SBI होम लोन के लिए Eligibility
- लोन लेने के लिए भारतीय नागरिक ही आवेदन कर सकता है।
- आवेदक की आयु 21 वर्ष से 68 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
- लोन के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक का क्रेडिट स्कोर 550 होना चाहिए।
- आवेदक के पास पहले से किसी बैंक से कोई दूसरा लोन लिया हुआ नहीं होना चाहिए I
Documents of SBI Home Loan
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- ऋण आवेदन फॉर्म
- पहचान पत्र ( आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वॉटर आईडी कार्ड, इनमे से कोई एक )
- 4 पासपोर्ट साइज फ़ोटो
- प्रॉपर्टी के कागजात ( जिस प्रॉपर्टी पर आप लोन ले रहे है उसके कागजात )
- बैंक स्टेटमेंट की डिटेल्स आदि
SBI होम लोन की ब्याज दरें – वर्ष 2024
एसबीआई हाउसिंग लोन की ब्याज दरें 8.50% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं। एसबीआई होम लोन आवेदकों को क्रेडिट स्कोर और लोन के प्रकार के आधार पर ब्याज दरें प्रदान करता है। बैंक ने लोन राशि, एलटीवी रेश्यो, नौकरी प्रोफ़ाइल, नियोक्ता की प्रोफ़ाइल, मासिक इनकम आदि के आधार पर ब्याज दर में अंतर तय नहीं किया है। हालांकि, बैंक अपने आवेदकों के लिए होम लोन ब्याज दरें निर्धारित करते समय इन कारकों पर विचार कर सकते हैं।
होम लोन आवेदकों के क्रेडिट स्कोर के आधार पर दी जाने वाली विभिन्न एसबीआई होम लोन योजनाओं की ब्याज दरें नीचे दी गई हैं।
एसबीआई होम लोन योजना | ब्याज दर (प्रति वर्ष) |
एसबीआई रेगुलर होम लोन/फ्लेक्सीपे/एनआरआई होम लोन/गैर-नौकरीपेशा/प्रीविलेज/अपोन घर/एसबीआई होम लोन बैलेंस ट्रांसफर | 8.50%-9.65% |
एसबीआई मैक्स गेन | 8.70%-9.85% |
एसबीआई टॉप-अप होम लोन | 8.80%-11.30% |
एसबीआई रियल्टी होम लोन | 9.40%-9.85% |
एसबीआई ट्राइबल प्लस | 8.60%-9.55% |
एसबीआई शौर्य होम लोन/शौर्य फ्लेक्सी/शौर्य फ्लेक्सी विशिष्ट | 8.50% से आगे |
केरल सरकार के कर्मचारियों के लिए एसबीआई होम लोन | 9.30%-9.70% |
एसबीआई योनो इंस्टा होम टॉप-अप | 9.35% |
SBI होम लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- SBI Home Loan Online Apply करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाईल फोन मे YONO SBI एप्प को Install करना है।
- इसके बाद आपको इसमे अपना Registration करना है रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन करना है।
- लॉगिन करने के बाद आपको YONO SBI एप्प के होम पेज पर तीन लाइन देखने को मिलेगी आपको इस पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको LOANS का ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको LOANS के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपको यहाँ पर Loan के कई प्रकार देखने को मिलेंगे। आपको यहाँ पर HOME LOAN के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
- जैसे ही आप HOME LOAN के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने नया पेज ओपन होगा। यहाँ पर आपको Apply New Loan के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स भरनी है ओर Next के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको कितना लोन मिल सकता है वह अमाउंट आपके सामने आ जाएगा।
- इसमे आपको कितना ब्याज लगेगा कितने समय मे आपको लोन का भुगतान करना होगा सभी जानकारी देखने को मिल जाएगी।
- सभी जानकारी से चेक करने के बाद आपको Next के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको अपनी बैंक ब्रांच सिलेक्ट करनी है ओर कनफर्म करना है।
- अब आपको एक रेफरेंस नंबर देखने को मिलेगा आपको इसे नोट करके रख लेना है ।
- इसके बाद आपको अपनी बैंक ब्रांच मे जाना है अपने जरूरी दस्तावेज ओर रेफरेंस नंबर बैंक ऋण आधिकारिक को देकर आपको अपनी केवाईसी Complete करनी है।
- केवाईसी कंप्लीट होने के बाद बैंक द्वारा लोन की राशि आपके अकाउंट मे ट्रांसफर कर दी जाएगी।
- Majhi Ladki Bahin Yojana Online Apply Link 2024- कब शुरू होंगे 1500 रुपये के लिए ऑनलाइन आवेदन, पूरी जानकारी देखें
- इस तरह से आप SBI Home Loan Online Apply कर सकते है।
SBI होम लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
- ऑफलाइन एसबीआई होम लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले अपनी नजदीकी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बैंक ब्रांच मे जाना है।
- बैंक ब्रांच मे जाने के बाद आपको बैंक मेनेजर या बैंक ऋण अधिकारी से SBI Home Loan एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करना है।
- इसके बाद आपको इस फॉर्म मे पूछी गई सभी जानकारी सही से भरनी है ओर फॉर्म मे मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटेच कर दे।
- इसके बाद आपको इस आवेदन फॉर्म को एक बार अच्छी तरीके से चेक करना है इसके बाद बैंक अधिकारी के पास इस फॉर्म को जमा करवा देना है।
- दोस्तों इस तरह से आपका SBI Home Loan Offline आवेदन पूरा हो जाएगा।
- अब आपके आवेदन की जांच की जाएगी इसके बाद आपके बैंक खाते मे लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।
What is EBLR?
EBLR stands for External Benchmark Lending Rate. SBI has adopted Repo Rate as the external benchmark to link its floating rate home loans with effect from 01.10.2019.
Can existing borrowers avail the benefits of the new interest rate?
Yes, floating rate home loan borrowers with regular account conduct as on the date of switch over, can be migrated to the new interest rate structure.
How can I know my Home Loan Eligibility?
Your Home Loan Eligibility is communicated in the In-Principle Sanction conveyed during your application on our website or on the YONO App.
What is the process to register my property?
Registration of a property includes necessary stamping and paying of registration charges for a sale deed and getting it recorded at the sub-registrar’s office of the concerned jurisdictional area. If a property is purchased from a developer directly, getting it registered amounts to an act of legal conveyance. In case the purchased property is a second or third transaction, it involves a duly stamped and registered transfer deed. Nowadays, property registration process has been completely computerized in most states.
Pingback: Old Pension Scheme पर सरकार का बड़ा आदेश, कर्मचारियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी - Sarkari Soochna