Patanjali 5Kw Solar Panel:- दोस्तों, दोस्तों आजकल लगभग सभी घरों में बिजली उपकरणों का उपयोग अधिक मात्रा में हो रहा है जिसके परिणाम स्वरूप बिजली बिल भी लगातार बढ़कर आ रहा है, अगर आप हैवी बिजली उपकरण जैसे ऐसी हीटर गीजर फ्रिज प्रेस आदि इस्तेमाल कर रहे हैं तो निश्चित रूप से आपका बिजली बिल बहुत अधिक आ रहा होगा I
अगर आप इस बढ़ते हुए बिजली बिल से छुटकारा पाना चाहते हैं तो पतंजलि के द्वारा शुरू किए गए 5 किलो वाट का सोलर पैनल सिस्टम लगवा सकते हैं यह आपके लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकता है तथा यह आपके लिए उपयोगी साबित होगा क्योंकि पतंजलि का 5 किलो वाट सोलर पैनल बहुत ही सस्ते रेट में आपके घर पर लग पाएगा जिससे आपके बिजली बिल की बचत होगी I पतंजलि के 5 किलो वाट सोलर सिस्टम की संपूर्ण जानकारी आज हम आपको इस आर्टिकल में उपलब्ध करवा रहे हैं जैसे की पतंजलि 5 किलो वॉट सोलर सिस्टम लगाने में कितना खर्च आएगा?
Patanjali 5Kw Solar Panel
पतंजलि के सोलर सिस्टम सामान्य रूप से दो प्रकार के होते हैं- ऑनग्रिड और ऑफग्रिड I यह दोनों प्रकार के सोलर सिस्टम 5 किलो वाट में उपलब्ध हो जाते हैं I इन सोलर सिस्टमों के तहत कंक्रीट सोलर सिस्टम लगवाने पर होने वाले खर्च की बात करें तो यह लगभग 2,42,000 रुपये का पड़ेगा की सोलर पैनल के साथ सोलर इनवर्टर तथा अन्य आवश्यक वस्तुएं भी सम्मिलित हैं I
5 किलोवाट ऑनग्रिड सोलर सिस्टम में कुल खर्चा:-
पतंजलि सोलर उपकरण एवं अन्य | कीमत |
5 किलोवाट पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल | 1,50,000 रुपये |
Patanjali 5 KVA Grid tie सोलर इंवर्टर | 62,000 रुपये |
अन्य खर्च (नेट-मीटर, वायर आदि) | 30,000 रुपये |
कुल खर्चा | 2,42,000 रुपये |
वही हम पतंजलि के दूसरा सोलर सिस्टम ऑफ ग्रेड की बात करें तो यश ऑन ग्रेट सिस्टम की अपेक्षा में थोड़ा अधिक महंगा होता है जिसकी आज के समय में खर्च की बात करें तो यह 375000 का पड़ता है I और इसके साथ भी बैटरी, इनवर्टर भी सम्मिलित रहता है, या सोलर सिस्टम थोड़ा महंगा तो होता है लेकिन बिजली कटौती के दृष्टिकोण से भेद महत्वपूर्ण और उपयोगी सिद्ध होता है I
5 किलोवाट ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम में कुल खर्चा:-
पतंजलि सोलर उपकरण एवं अन्य | कीमत |
5 मोनो पर्क किलोवाट सोलर पैनल | 1,75,000 रुपये |
Patanjali 5 KVA/96Volt Solar Inverter | 50,000 रुपये |
8 x 150 Ah सोलर बैटरी | 1,20,000 रुपये |
अन्य खर्च | 30,000 रुपये |
कुल खर्चा | 3,75,000 रुपये |
सोलर पैनल की वारंटी और कार्य क्षमता
सोलर पैनल के अंतर्गत उपयोग होने वाला फोटोवोल्टिक सेल सूर्य की ऊर्जा को दृष्टि धारा में परिवर्तित करने का कार्य करता है। और यही सोलर पैनल की दक्षता को बढ़ाता है, पतंजलि के सोलर पैनल दो प्रकार के होते है जो मोनो PERC और पॉलीक्रिस्टलाइन प्रकार के होते हैं। पतंजलि सोलर पैनल के अंतर्गत संबंधित कंपनी 10 साल की उत्पादन वारंटी 25 साल की प्रदर्शन वारंटी प्रदान करती है और यही वारंटी इसकी विश्वसनीयता को प्रदर्शित करती है।
सोलर पैनल और इन्वर्टर की कीमत
सोलर सिस्टम के अंदर सोलर पैनल सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है और पतंजलि के सोलर पैनल दो प्रकार के होते हैं जिसमें एक है मोनो PERC और दूसरा पॉलीक्रिस्टलाइन है। पॉलीक्रिस्टलाइन पैनल की प्राइस की बात करें तो यह लगभग 150000 रुपए तक का हो सकता है वही मोनो PERC पैनल की कीमत 1,75,000 रुपये तक हो सकता है।
सोलर पैनल सूर्य की किरणों का उपयोग करके बिजली उत्पन्न करता हैं और सोलर पैनल इस बिजली को उपयोगी बनाने के लिए दिष्ट धारा को प्रत्यावर्ती धारा में परिवर्तित करता है। पतंजलि का 5 KVA सोलर इन्वर्टर जो ऑनग्रिड सिस्टम में उपयोग होता है और यह आपको 62000 तक का मिल जाता है। इसके अलावा ऑफग्रिड सिस्टम के लिए सोलर इन्वर्टर मात्र आपको ₹50000 का प्राप्त होगा जिसकी तकनीक MPPT का उपयोग करती है। यह दोनों ही सोलर सिस्टम लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के ऊपर आधारित है I
Free Solar Rooftop Yojana– भारत सरकार के द्वारा शुरू की गई बेहतरीन योजना में से एक है। इस योजना के [Read More]
5 किलोवाट सोलर सिस्टम में पतंजलि सोलर बैटरी की कीमत
पतंजलि द्वारा सोलर उपकरणों में सोलर बैटरियों का निर्माण भी किया जाता है। इन में ट्यूबलर तकनीक की बैटरियाँ प्रमुख हैं। पतंजलि की सोलर बैटरी का प्रयोग उपभोक्ता अपने ऑफग्रिड या हाइब्रिड सोलर सिस्टम में स्थापित आवश्यकता के अनुसार पावर बैकअप के लिए कर सकते हैं। इन बैटरियों की कीमत इस प्रकार है:-
- पतंजलि की 150 Ah की सोलर बैटरी की कीमत लगभग 15,000 रुपये तक है।
- पतंजलि की 200 Ah की सोलर बैटरी की कीमत लगभग 20,000 रुपये तक है।
सोलर सिस्टम में होने वाला अन्य खर्च
5 किलोवाट के सोलर सिस्टम में अतिरिक्त खर्च 30,000 रुपये तक हो सकता है। इस अतिरिक्त खर्च में सोलर सिस्टम को स्थापित करने वाले कर्मचारियों का भुगतान एवं छोटे उपकरण (वायर, पैनल स्टैन्ड आदि) की कीमतें सम्मिलित होती हैं। यह स्थान के आधार पर अलग-अलग हो सकता है।
सोलर पैनल पर सब्सिडी और होने वाली बचत
भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा नागरिकों को अपने घर या कार्यालयों की छतों पर सोलर पैनल स्थापित करने के लिए सब्सिडी प्रदान की जा रही है, जिसमें सरकार द्वारा नागरिक को 1 से 3 किलोवाट तक के सोलर पैनल को लगाने के लिए 40% एवं उस से ऊपर 10 किलोवाट तक के सोलर सिस्टम पर 20% सब्सिडी प्रदान की जाती है। सब्सिडी के लिए उपभोक्ता को ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को स्थापित करना होता है, इसमें सोलर पैनल से प्राप्त होने वाली बिजली को इलेक्ट्रिक ग्रिड के साथ शेयर किया जाता है।
5 किलोवाट के सोलर सिस्टम में सब्सिडी पहले 3 किलोवाट पर 40% एवं उसके बाद के 2 किलोवाट पर 20% प्रदान की जाती है, जिस से आप यह अनुमान लगा सकते हैं कि 5 किलोवाट के सोलर सिस्टम में प्रयोग होने वाले सोलर पैनल की कीमत में 80,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक की छूट प्राप्त हो सकती है। क्योंकि इस प्रकार के सोलर सिस्टम में बैटरियों का प्रयोग भी नहीं किया जाता है।
केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना का आवेदन कर के आप 5 किलोवाट क्षमता के सोलर सिस्टम को लगाने पर 78,000 रुपये की सब्सिडी को प्राप्त कर सकते हैं।
Govt Schemes, Rajasthan Govt Schemes