Maharashtra Lek Ladki Yojana Online Apply – महाराष्ट्र लेक लाड़की योजना Online From कैसे भरें, बालिकाओ को मिलेंगे 10,1000 रुपये

Maharashtra Lek Ladki Yojana Online Apply - महाराष्ट्र लेक लाड़की योजना Online From कैसे भरें, बालिकाओ को मिलेंगे 10,1000 रुपये

Lek Ladki Yojana Online Apply :– महाराष्ट्र लेक लाड़की योजना की शुरुवात महाराष्ट्र सरकार द्वारा 1 अप्रैल 2024 को राज्य के अंतरिम बजट 2023 – 24 के दौरान शुरू की गयी है, इस योजना के तहत राज्य के गरीब परिवार की बालिकाओ को जन्म से ही आर्थिक मदद राज्य सरकार द्वारा की जाती है और बेटियों के उज्वल भविष्य की नीव रखने की कोशिश की जाती है। इस योजना के तहत जब वाले कहां है जो बालिकाएं पात्र हैं उनको जन्म से लेकर जब तक लड़कियों की उम्र 18 साल होने तक कुल 101000 रुपये की राशि DBT के माध्यम से बालिकाओ एवं माता पिता के बैंक खाते में वितरण की जाती है।

लेक लाड़की योजना महाराष्ट्र का मुख्य उद्देश्य राज्य में बेटियों (लड़कियों) का जन्म दर बढ़ाना और उन्हें शिक्षा के लिए प्रेरित करना है, जिससे महिलाओ में साक्षरता दर भी बढ़ेगा, महाराष्ट्र राज्य की 2017 में शुरू की गयी माझी कन्या भाग्यश्री योजना में अंतरिम बजट 2023 – 24 के दौरान बदलाव करके लेक लाड़की योजना की शुरुवात की गयी है।

Maharashtra Lek Ladki Yojana 2024 – Highlights

योजना का नामMaharashtra Lek Ladki Yojana 2024
लाभबालिकाओ को 10,1000 रुपये मिलेंगे
किसने शुरू कीमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
आयु सिमा1 अप्रैल 2023 के बाद जन्मी हुवी बेटिया
आवेदन की तिथियां1 अप्रैल 2024
मिलने वाली धनराशि101000 रुपये
आवेदन प्रक्रियाOnline / Offline
आधिकारिक वेबसाइटhttps://womenchild.maharashtra.gov.in/

Lek Ladki Yojana Maharashtra क्या है?

महाराष्ट्र लेक लाडकी योजना के माध्यम से राज्य की बालिकाओ को शिक्षा के लिए प्रेरित और वित्तीय मदद की जाती है, राज्य में कई ऐसे क्षेत्र के परिवार की बालिकाएं है जो गरीबी के वजह से अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पाती और उन्हें शिक्षा से वंचित रहना पड़ता है। तथा आज भी राज्य में लड़कियों की जन्म दर में वर्दी करने हेतु इस योजना को शुरू किया गया है इस योजना से लड़की के जन्म से लेकर शादी तक माता-पिता को लाभ प्रदान किया जाता है I

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

लेक लड़की बहन योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाली बेटी के जन्म पर माता-पिता को ₹5000 तथा शिक्षा के लिए पहली कक्षा से ₹6000 एवं सातवीं कक्षा में ₹7000 , 11वीं कक्षा में ₹8000 तथा बालिका की आयु 18 वर्ष होने पर 75000 की राशि प्रदान की जाती है बेटी के जन्म से लेकर 18 वर्ष तक कुल 101000 रुपए की राशि लाभार्थी बालिका के माता-पिता को दी जाती है I इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होता है जिसकी प्रक्रिया नीचे आर्टिकल में उपलब्ध करवाई गई है जिसे एक बार आप जरूर पढ़ लें I

Lek Ladki Yojana के उद्देश्य

  • राज्य में लड़कियों के जन्म को प्रोत्साहित और लड़कियों की जन्म दर को बढ़ाना।
  • बालिकाओ को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना और साक्षरता दर बढ़ाना।
  • बालिकाओ का मृत्यु दर कम करना (कन्या भ्रूण हत्या) और बाल विवाह पर रोक लगाना।
  • बालिकाओ का कुपोषण को कम करना।
  • बालिकाओ को शिक्षा के अवसर प्रदान करना।

लाभार्थी बालिकाओ को इन 5 चरणों में मिलेगी राशि

बालिका के जन्म के बाद5,000 हजार
पहली कक्षा में प्रवेश प्राप्त करने पर6,000 हजार
बालिका छठवीं क्लास में जाने पर7,000 हजार
बालिका 11 वीं क्लास में आने पर8,000 हजार
बालिका 18 साल का होने पर75,000 हजार
कुल लाभ1,01,000 रू

Lek Ladki Yojana Eligibility Criteria | लेक लड़की योजना के लिए पात्रता

  • लेक लाड़की योजना का लाभ केवल महाराष्ट्र राज्य की बालिकाओ को मिलेगा।
  • बालिका का परिवार पीला एवं केशरी राशन कार्ड धारक होना चाहिए।
  • योजना का लाभ केवल 1 अप्रैल 2023 के बाद जन्मी बालिकाओ को ही मिलेगा।
  • लाभार्थीओ के पास बैंक खाता होना अनिवार्य है।
  • लाभार्थी परिवार की कुल आय 1 लाख रुपये से अधीक नहीं होनी चाहिए।
  • योजना के तहत दूसरी किस्त के लिए माता/पिता को परिवार नियोजन प्रमाण पत्र आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य है।

लेक लड़की योजना के लिए कोन से दस्तावेज चाहिए

  • महाराष्ट्र राज्य का निवासी प्रमाण पत्र
  • लाभार्थी के माता-पिता का आधार कार्ड
  • वार्षिक आय प्रमाण पत्र (आय 1 लाख से कम होनी चाहिए)
  • केशरी या पीला राशन कार्ड
  • बेटी का जन्म प्रमाण पत्र
  • परिवार नियोजन प्रमाणपत्र
  • बैंक पासबुक
  • स्वघोषणा प्रमाण पत्र

Maharashtra Lek Ladki Yojana Online Apply कैसे करें?

  • लेक लड़की योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु सबसे पहले आपको योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा,
  • अब आपको लेक लाड़की योजना के लिए पंजीकरण करना है।
  • पंजीकरण करने के बाद आपको मेनू पर क्लिक करना है और “Lek ladki yojana form” विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने लेक लाड़की योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा, आपको इस फॉर्म में अपनी जानकारी दर्ज करनी है और बालिका की जानकारी दर्ज करनी है।
  • जानकारी दर्ज करने के बाद आपको दस्तावेज अपलोड करने है।
  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको आवेदन को सबमिट करना है।
  • इस तरह से आप लेक लाड़की योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

Lek Ladki Yojana Maharashtra Important Links

लेक लाडकी योजना Official WebsiteClick here
महिला एवं बाल विकास विभाग Official WebsiteClick here
Lek Ladki Yojana Online Apply LinkClick here
Lek Ladki Yojana GR PDF DOWNLOAD Click here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top