Aadhar Card me Date of Birth Kaise Change Karen:- आधार अपडेट (Aadhaar Card Update) कराने के लिए लोग अक्सर परेशान रहते हैं, क्योंकि उनके पास सही जानकारी नहीं होती है I हमने देखा है कि अक्सर कई लोगों के आधार कार्ड में आधार में नाम, डेट ऑफ बर्थ,या एड्रेस गलत होता है I ऐसे में अगर आपके आधार में इस तरह की कोई भी गलती है तो इसे जल्द से जल्द ठीक करा लें I वरना आप कई सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पाएंगे I यहां हम आपको बताएंगे कि अगर आपके आधार में डेट ऑफ बर्थ (Aadhaar DOB Update) गलत है, तो आप इसे कैसे ठीक करवा सकते हैं I
आधार कार्ड एक जरूरी दस्तावेज बन गया है बैंक अकाउंट खोलने से लेकर बच्चे से स्कूल एडमिशन तक आधार कार्ड का इस्तेमाल होता आ रहा हैI लेकिन अगर आधार कार्ड में कोई डीटेल गलत पड़ जाए तो उसे बदलवाना जरूरी है, नहीं तो सरकारी काम में काफी मुश्किल आ सकती है I कई बार लोगों से उनके आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ यानी कि जन्मतिथि गलत पड़ जाती है. अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो आधार कार्ड में जन्मतिथि ठीक करा लेना बहुत जरूरी है I आधार कार्ड (Aadhaar Card) में जन्मतिथि बदलवाने के लिए किसी की परमिशन नहीं लेनी पड़ती है I ये काम घर बैठे भी किया जा सकता है I
आधार कार्ड में दोबार सुधार करवाना मुश्किल
बता दें कि आधार में सुधार के कुछ नियम बहुत सख्त हैं. कई बार ऐसी शिकायतें आती हैं कि लोग एक बार अपने आधार में सुधार करा लेते हैं, लेकिन गड़बड़ी उसके बाद भी रह जाती है और दोबार सुधार करवाना काफी मुश्किल हो जाता है I खासकर डेट ऑफ बर्थ (Aadhar card DOB change limit cross) और जेंडर में गलती हो तो उसे बस एक बार ही सुधारने का मौका मिलता है I
इसके लिए आपको अपने डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिटकेट और डिक्लेरेशन फॉर्म लेकर आधार सेंटर में जाना है और एक्सेप्शनल अपडेट के लिए आवेदन देना होगा I अगर UIDAI को लगेगा कि आपका आधार अपडेट रिक्वेस्ट सही है तो उसमें सुधार किया जाएगा, नहीं तो आपका रिक्वेस्ट कैंसिल भी हो सकता है I
Aadhaar Card Update- Highlights
आर्टिकल का नाम | Aadhar Card Date of Birth Change Process |
आर्टिकल का प्रकार | Latest Update |
माध्यम | Online |
विभाग का नाम | UIDAI |
लाभार्थी | सभी भारतीय नागरिक |
शुल्क | ₹50 |
Detailed Information | Please Read The Article Completely. |
Official Website | Click Here |
आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए दस्तावेज
- बर्थ सर्टिफिकेट
- मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- महाविद्यालय द्वारा प्रमाणित सर्टिफिकेट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक हो
Aadhar Card me Date of Birth Kaise Change Karen | आधार कार्ड में घर बैठे ऐसे बदल सकते हैं, जन्मतिथि
- https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं I
- लॉगिन करने से पहले आधार नंबर और कैप्चा कोड को दर्ज करें कर दे I
- OTP पर क्लिक करें. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसको दर्ज कर देना है I
- ये OTP 10 मिनट के लिए वैलिड होगा, OTP डालने के बाद लॉगिन पर क्लिक करें I
- अपडेट आधार ऑनलाइन सेलेक्ट करें और DOB बदलें I
- ऑनलाइन के जरिए DOB, जेंडर, भाषा और एड्रेस में सुधार कर सकते हैं I
- इसके बाद Proceed to Update पर क्लिक करें I
- दिख रहे ऑप्शन में डेट ऑफ बर्थ पर क्लिक करें I
- इसके लिए ओरिजनल डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी आपके पास होना अनिवार्य है I
- कॉपी को अपलोड करें और पेमेंट करें I
- ऑनलाइन अपडेट के लिए 50 रुपए देने होंगे I
- इस प्रकार से आप आसानी से घर बैठे अपना आधार कार्ड में जन्मतिथि को बदल सकते हैं I
यह भी पढ़े- SBI Home Loan-स्टेट बैंक से 30 लाख रुपए तक का होम लोन कैसे ले सकते हैं, हिंदी में देखें पूरी प्रक्रिया
UIDAI के टॉल-फ्री नंबर पर मिलेगी सभी जानकारी
अगर ऐसा होता है तो आप आधार से जुड़ी समस्या के समाधान के लिए UIDAI हेल्पलाइन नंबर 1947 पर कॉल कर सकते हैं Iआधार हेल्पलाइन 13 भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगू, कन्नड़, तमिल, मलयालम, पंजाबी, गुजराती, मराठी, उडि़या, बंगाली, असामी और उर्दू में उपलब्ध है. इस नंबर पर आपको सोमवार से शनिवार सुबह सात बजे से रात 11 बजे तक 24×7 सर्विस मिलती है I इसके अलावा आप help@uidai.gov.in की भी मदद ले सकते हैं I लेकिन इसमें कई प्रकार की शिकायतें होती है कि एक बार आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करने पर तथा अन्य प्रकार की कोई जानकारी चेंज करने पर उसे दोबारा चेंज नहीं किया जा सकता है I
आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे बदलें?
इसके लिए आपको सर्वप्रथम अधिकारी वेबसाइट पर जाकर उसमें आधार नंबर और कैप्चा कोड को दर्ज कर देना है और मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा उसको लॉगिन करके आप आसानी से अपना एड्रेस और जन्मतिथि चेंज कर सकते हैं I
आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए कितने रुपए लगते हैं?
इसके लिए आपको ₹50 का भुगतान करना पड़ता है जिससे आप आसानी से अपना किसी भी प्रकार का एड्रेस चेंज कर सकते हैं I
एक आधार कार्ड में कितनी बार बदलाव किया जा सकता है?
इस आधार कार्ड के अंतर्गत लिमिट का निर्धारण किया गया है कि आप एक या दो बार ही अपना चेंज का प्रोसेस कर सकते हैं I