Free Solar Panel Yojana:- मोदी सरकार द्वारा बड़ी घोषणा कर दी गई है जिसमे सॉलर पैनल अब फ्री में दिए जायंगे जिससे अब 1 करोड़ से अधिक परिवारों को फ्री में बिजली मिलेगी घर में उपयोग होने वाली बिजली का खर्चा अब 0 रूपए हो जायगा इसके लिए भारत सरकार द्वारा “सूर्य घर योजना” शुरू की है | इस योजना में देश के लगभग 1 करोड़ परिवारों को सोलर पैनल मिलेंगे जिससे फ्री में बिजली बनेगी जिसका उपयोग में फ्री में कर पायंगे I
बिजली और नवीकरणीय मंत्रालय के अंतर्गत केंद्र सरकार ने Pradhan Mantri Solar Panel Yojana आरंभ की है। प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना का उद्देश्य किसानो को लाभ देना है। प्रधानमंत्री जी के माध्यम से Kusum Yojana के दुवारा किसानो को दो प्रकार का लाभ दिए जायगा। डीजल सिंचाई पंप की जगह सोलर पैनल से चलने वाले सिचाई पंप का प्रयोग किया जायगा। तथा दूसरा सरकार द्वारा लगवाए गए सोलर पैनल की बिजली को विभिन्न कंपनियों को बेच सकते है।
फ्री में बिजली कैसे मिलेगी?
देश में सूर्य घर योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन शुरू कर दिए गे है और करोड़ो लोगो ने आवेदन भी कर दिया है और उनके घरो की छतो पर सोलर भी लगाए भी जा रहे है इस योजना में आवेदन करने के बाद घर के छतो पर सोलर लगाए जा रहे है इन सोलर पैनल पर सब्सिडी दी जा रही है सरकार द्वारा 60% सब्सिडी दी जाती है सरकार 1 KW , 2KW, 3KW के सोलर पैनल के लिए सब्सिडी प्रदान करती है इस योजना के तहत तिन तरह की सब्सिडी मिलती है जिसमे अधिकतम सब्सिडी 78000 रूपए तक दी जाती है I
अगर घर की छत पर 3KW के सोलर पैनल लगाए जाते है तो हर महीने 300 यूनिट तक फ्री बिजली मिलती है | यानी 3 kilo वाट का सोलर पैनल हर महीने 300 यूनिट तक बिजली बनाता है |
Free Solar Panel Yojana-Key points
योजना का नाम | प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना |
शुरू की गई | पीएम नरेंद्र मोदी जी के द्वारा |
लाभार्थी | देश के किसान भाई |
उद्देश्य | सोलर प्लांट लगवाने पर सब्सिडी प्रदान करके किसानों की आय में वृद्धि करना |
सब्सिडी | सोलर प्लांट लगवाने पर कुल लागत की 60% सब्सिडी |
योजना का लाभ | सोलर पैनल पर 78000 रु तक सब्सिडी |
संबंधित विभाग | नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय |
निर्धारित बजट | 50000 करोड़ |
योजना का प्रकार | केंद्र सरकारी योजना |
साल | 2023-24 |
आवेदन प्रक्रिया | Online |
Official Website | www.pmsuryaghar.gov.in |
Helpline No. | 15555 |
कैसे लगवाए सोलर पैनल
Solar Panel लगवाने के लिए सबसे पहले आवेदन फॉर्म भरना है होगा यह आवेदन फॉर्म ऑनलाइन होगा जो Pm Surya Ghar Muft Bijli Yojana के तहत भरा जायगा आवेदन करने के बाद सोलर के लिए डिमांड जारी होगा वह डिमांड भरने के बाद घर की छत पर सोलर लगाया जायगा और उसके बाद सरकार द्वारा सब्सिडी का पैसा बैंक खाते में दिया जायगा Iकिसान को एक बार सोलर प्लांट लगवाने से प्रतिवर्ष ₹80000 से लेकर ₹100000 तक की आमदनी अगले 25 वर्षों तक होगी।
सोलर पैनल के लाभ
- अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाएं और बिजली का खर्च 30 से 50 प्रतिशत तक कम करें।
- सोलर पैनल से आपको 25 साल तक बिजली मिलेगी और इंस्टॉलेशन की लागत 5-6 साल में वसूल हो जाएगी।
- इसके बाद अगले 19-20 साल तक आप सोलर से मुफ्त बिजली का आनंद लेंगे।
- 1 किलोवाट सौर ऊर्जा के लिए आपको 10 वर्ग मीटर जगह की आवश्यकता होगी।
- 3 किलोवाट तक के सोलर प्लांट के लिए आपको 40 फीसदी की सब्सिडी मिलेगी और 3 किलोवाट से 10 किलोवाट के लिए केंद्र सरकार 20 फीसदी की सब्सिडी देगी.
- इसके लिए विद्युत वितरण कंपनी के नजदीकी कार्यालय से संपर्क करें। अधिक जानकारी के लिए https://mnre.gov.in पर जाएं।
सोलर पैनल योजना में मिलने वाले लाभ /सब्सिडी
- 1 KW के सोलर पैनल पर 30000 रूपए की सब्सिडी मिलेगी I
- 2 KW के सोलर पैनल पर 60000 रूपए की सब्सिडी दी जायगी I
- 3 KW व इससे अधिक के सभी सोलर पैनल पर 78000 रूपए की सब्सिडी दी जायगी I
Document of Free Solar Panel Yojana
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- बैंक खाता पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पहचान पत्र
- जमीन का कागजात(कृषि भूमि के दस्तावेज)
- घोषणा पत्र
- मोबाइल नंबर
How to Apply Online for Free Solar Panel Yojana
- सबसे पहले आपको सोलर पैनल आवेदन प्रोसेस पढ़ना चाहिए PM Surya Ghar Yojana Apply Guideline Hindi
- इसके बाद आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जो www.pmsuryaghar.gov.in है I
- अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Apply for Rooftop Solar पर क्लिक करना है I
- इसके बाद अपने मोबाइल नंबर Email आदि से लॉग इन करना है और अप्लाई फॉर्म भरना है I
- फॉर्म भरने के बाद आपको अपने बैंक खाते की डिटेल भी ऑनलाइन देनी है जिसमे सब्सिडी प्राप्त करना चाहते है I
- और लास्ट में फॉर्म सबमिट कर देना है इसी तरह से आप इस फ्री बिजली के लिए सोलर लगवा सकते है I
फ्री सोलर पैनल योजना में कितनी सब्सिडी मिलती है?
इस योजना के अंतर्गत 60% तक की सब्सिडी उपलब्ध करवाई जाती है I
सोलर पैनल योजना के अंतर्गत कितना लाभ दिया जाता है?
सोलर पैनल पर 78000 रु तक का लाभ मिलता है I
फ्री सोलर पैनल योजना क्या है?
योजना के अंतर्गत 60% तक की सब्सिडी दी जाती है तथा 78000 उपलब्ध करवाए जाते हैं I
फ्री सोलर पैनल योजना में पूरा कितना बजट बना था?
इस योजना के अंतर्गत पूरा 50000 करोड़ का बजट बना था I
Pingback: Free Solar Rooftop Yojana Online Apply- फ्री रूफटॉप सोलर सिस्टम के लिए घर बैठे आवेदन कैसे करें? - Sarkari Soochna
Pingback: Bihar Free Bijli Yojana 2024 - बिहार फ्री बिजली योजना Online Form ऐसे भरें, मिलेगी 300 यूनिट फ्री बिजली - Sarkari Soochna